Sirsa News: 18 जून से शुरू नए दाखिले...जल्द करे आवदेन
Sirsa News: विश्वविद्यालय में 18 जुन से pg कोर्सों की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इच्छुक विद्यार्थी आपने दाखिले हेतु cdlu की official website
https://www.cdlu.ac.in/ पर जाके आवेदन कर सकते हैं. विश्वविधालय VC ने M.A पब्लिक एड द्वितीय सेमेस्टर, M.A पब्लिक एड चतुर्थ सेमेस्टर, M.A जेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर, BB.A छठा सेमेस्टर व पीजीडी इन योग के द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी ने PG (पोस्ट ग्रेजुएट) के लिए एडमिशन नोटिस जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय कैंपस में करीब 30 विभागों में दाखिला प्रक्रिया होगी। Sirsa News: 18 जून से ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। पीजी कोर्सों में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई है।
Sirsa News: result ना मिलने वालों को दिया जाएगा खास मौका आपको बता दे कि विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक UG कोर्सों की फाइनल कक्षाओं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिसको लेकर छात्र संघ ने रजिस्ट्रार से मंगलवार को मुलाकात की।
Also Read: Success Story: आंगनबाड़ी मे काम करने वाली वर्कर की बेटी बनी SDM..पिता की पहले हो चुकी मौत Sirsa News: रजिस्ट्रार ने विद्यार्थियों को दिया आश्वासन इस दौरान रजिस्ट्रार RK बंसल ने विद्यार्थियों से आश्वासन दिया कि कोई भी विद्यार्थी दाखिलों से वंचित नहीं रहेगा। पीजी की दाखिला प्रक्रिया 1 महीना तक चलेगी। इस दौरान तक सभी कक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। अगर कोई परिणाम रह जाता है ऐसे में विद्यार्थियों को विशेष रूप से तीन से चार दिन दाखिला लेने के लिए दिए जाएंगे।
आवेदन करने के लिए यहा क्लिक करें.... Click here
Sirsa News: इन विषयों मे दाखिला प्रक्रिया जारी MSC बायोटेक्नोलोजी, केमेस्ट्री, एनर्जी एंड इनवायरमेंट साइंस, फूड साइंस एंड टेक्नोलोजी, गणित, फिजिक्स, बोटनी, जूलॉजी, भूगोल, माइक्रोबायोलॉजी एंड कंप्यूटर साइंस (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस एंड ड डाटा साइंस), M.A हिंदी, M.A हिस्ट्री, इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, लोक प्रशासन, पंजाबी, संस्कृत, एजुकेशन, राजनीतिक विज्ञान, साइकोलोजी एंड सोशियोलॉजी में दाखिला आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके अलावा एमबीए, एलएलबी तीन वर्षीय, LLM दो वर्षीय, एमकॉम, एमपीएड, एमपीए म्यूजिक (वोकल), एमपीए म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंटल), MCA, एमटेक (सीएसई) 2.5 वर्षीय (वीकेंड), सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशियेंसी इन फ्रेंच, सर्टिफिकेट कोर्स इन पंजाबी एंड डिप्लोमा इन योगा (एक वर्षीय) शामिल है। बने रहे आप हमारी वेबसाइट
Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.