Sirsa News: सिरसा शहर को मिली 398.22 लाख की बड़ी सौगत… जल्द होगा काम शुरू

Sirsa News: Sirsa city got a big gift of Rs 398.22 lakh

Sirsa News: सिरसा नगर में सडक़ों के निर्माण, मरम्मत पर खर्च किए जाएंगे 398.22 लाख रुपये:गोबिंद कांडा

 

Sirsa News: कहा-18 विकास कार्यो के खुल चुके हैं टेंडर, जल्द होगा काम शुरू

रमेश भार्गव,(स्वतंत्र पत्रकार)

Sirsa News: 07 अगस्त। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के प्रयास से सिरसा नगर परिषद क्षेत्र में सडक़ों के निर्माण, मरम्मत सहित 18 विकास कार्यो के लिए सरकार ने 03 करोड़, 98 लाख 22 हजार रुपये की राशि जारी की है, इन कार्यो के टेंडर खुल चुके है, जल्द ही कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही कुछ पार्को में भी कार्य कराए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए विधायक गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि वार्ड नंबर नौ, दस, ग्यारह में आईपीबी सडक़ निर्माण और पेच वर्क पर 21.14 लाख रुपये,

राजकीय महिला बहुतकनीकि संस्थान के सामने आईपीबी सडक़ निर्माण पर 07.27 लाख रुपये, कंबोज हितकारी सभा सिरसा के निर्माण पर 05.16 लाख, पार्क नंबर 11,गुरूद्वारा पार्क निकट इनकम टैक्स आफिस, हुडा सेक्टर 20 का तिकोना पार्क की मरम्मत और जीणोद्धार पर 41.06 लाख रुपये,

डबवाली रोड पर कबीर वाटिका के विकास कार्यो पर 21.42 लाख रुपये, वार्ड नंबर 31 में कुम्हारोवाली गली नंबर एक और दो, साबुन फै क्टरी वाली गली के निर्माण पर 31.15 लाख रुपये,वार्ड नंबर 31 में गली मीनू वाली, ई्रवर वाली गली के आईपीबी निर्र्माण पर 32.7 लाख रुपये, वार्ड नंबर 31 में तुलसी वाली गली वाटर वक्र्स कालोनी में आईपीबी गली निर्माण पर 42.18 लाख रुपये, वार्ड नंबर 31 में टॉवर वाली गली पर 28.25 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 31 में संतोष वाली गली के निर्माण पर 37.2 लाख रुपये, नगर में तारकोल से बनी सडक़ों की मरम्मत पर 16.22 लाख रुपये,अग्रसेन कालोनी में समरघोष कार्यालय से मनोज कुमार के घर तक गली निर्माण कार्य पर 13.26 लाख रुपये,

वार्ड नंबर 25 में गुरूनानक पब्लिक स्कूल वाली गली के निर्माण पर 24.27 लाख रुपये,वार्ड नंबर 13 में हंसराज सिंह संघा के घर से राम माहेश्वरी बाया रमेश सैनी के घर तक गली निर्माण पर 14.89 लाख रुपये,वार्ड नंबर 16 में नामधारी गुरूद्वारा से सोनी कंफैक् शनरी तक गली निर्माण पर 19.51 लाख रुपये,

तारकोल से बनी विभिन्न सडक़ों की मरम्मत पर 16.22 लाख रुपये,वार्ड नंबर आठ में गोबिंद नगर में गांधी हॉस्पिटल से नरेश गुप्ता और दीपांशु गोयल केघर तक गली निर्माण कार्य पर 23.72 लाख रुपये और वार्ड नंबर चार में हिसार रोड पर सुपर टाइल्स से लेकर अनिल कुमार के घर तक गली निर्माण पर 2.78 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन विकास कार्य के लिए टेंडर खुल चुके है और जन्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने वार्ड वासियों से एक अपील में कहा है कि वे अपने अपने वार्ड में होने वाले विकास कार्यो की निगरानी रखे अगर कोई ठेकेदार गली या सडक़ का लेबल सही नहीं रख रहा है या घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहा है तो उसकी शिकायत तत्काल ईओ या डीएमसी को की जाए ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक गोपाल कांडा को आ्रवासन दिया है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button