Shambhu Border Close: SC ने सरकार से कहा कि किसानो से तत्काल की जाए बातचीत
Shambhu Border Close: शंभू बॉर्डर को खोलने को लेकर आज 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. हाल ही मे कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुवे किसानो से बात करने की बात कही है। Shambhu Border Close: आज 24 जुलाई को शंभू बॉर्डर खुलेगा या नहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकार को फटकार लगाई है और सरकार को किसानों से बात करने का भी फरमान सुनाया है।
कोर्ट ने कहा बनाई जाए निष्पक्ष लोगों की टीम कोर्ट ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर ऐसे निष्पक्ष लोगों के नाम तय करें जो किसानों से बात करेंगे. तब तक दोनों राज्य अभी जो स्थिति है, बनाए रखें. इससे पहले बीते सोमवार (22 जुलाई) को मामले की सुनवाई हुई थी.सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "किसानों से बात करना जरूरी. सरकार कुछ निष्पक्ष लोगों के जरिए उनकी बात सुने.
हरियाणा सरकार ने दी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दरअसल, हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर खुलवाने के पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था. इस आदेश की मियाद आज 24 जुलाई को खत्म हो रही है. वहीं, अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है और अदालत ने एक सप्ताह के अंदर ऐसे निष्पक्ष लोगों की टीम बनाने के लिए कहा है जो किसानों से बात कर सकें.