home page

Railway : ट्रेफिक ब्लॉक के चलते ये रेलसेवाएं प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

 | 
ट्रेफिक ब्लॉक के चलते ये रेलसेवाएं प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट 

Railway : जयपुर मण्डल के रेवाडी-रींगस-फुलेरा रेलखण्ड पर नीम का थाना-मांवडा स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 72 पर आयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 19618, रेवाडी-मदार रेलसेवा दिनांक 16.12.24 को रद्द रहेगी।

2.    गाडी संख्या 19619, मदार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 16.12.24 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 16.12.24 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-लोहारू-सादुलपुर-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ स्टेषनों पर ठहराव करेगी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web