home page

School Holidays : 5 दिन बंद रहेंगे ये सभी स्कूल, जाने इसकी बड़ी वजह ?

 | 
  School Holidays : 5 दिन बंद रहेंगे ये सभी स्कूल, जाने इसकी बड़ी वजह ?
School Holidays : बाघ और हाथियों ने सामान्य वनमंडल के आस पास के इसलाकों में दहशत का माहोल बना दिया है। रिहाइशी क्षेत्रों में बाघ और हाथियों द्वारा की जाने आली फसलों के नुकसान और घरों में उत्पाद मचाने से लोग भी डर के महोल में है। 

सामान्य वनमंडल के एक ही रेंज में मादा बाघ के साथ हाथियों के मूवमेंट ने वन विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी है। 

वन्यजीवों इस रूप को देखते हुए आस-पास के विद्यालयों में 25 से 29 नवंबर तक पांच दिन का अवकाश कर दिया गया है। वहीं इन वन्यजीवों पर लगातार नजर रखी जा रही है। 

सलाह

खौफ के चलते ग्रामीण खेत, बाजार और स्कूलों से दूरी बना रहे हैं। वन अमला भी ग्रामीणों को घर से नहीं निकलने की सलाह दे रहा है। 

बता दें, शुक्रवार से पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ पथरा वन ग्राम में मादा बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। शुक्रवार सुबह संभर पिता गुलौआ गौड़ के घर के सामने बछिया का शिकार किया था। इसके बाद वन विभाग ने ट्रैप कैमरा लगाया, जिसमें दूसरी बार यहां पहुंची मादा बाघ ट्रैप हुई। फोटो और वीडियो को देखने के बाद बताया गया कि बाघिन की उम्र तीन साल है।

फसलों को नुकसान

चकरार, उद्दौर, आम्हा, पंडरीपानी, ख्हारखुदरा, चकमी, ठाढपथरा, इमली टोला सहित दर्जनों गांव में जंगली हाथियों का दल लगातार फसलों के साथ घरों में भी नुकसान कर रहा हैं। शनिवार रात हाथियों ने चकरार में प्रमिला गौंड, दिनेश पिता धनेश्वर और दिनेश पिता सुखदेव सिंह नामक किसानों की फसल को क्षति पहुंचाई है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web