Rohtak News: मनीष ग्रोवर को दिया टिकट, लगातार चौथी बार बतरा बनाम ग्रोवर होगा मुकाबला
Rohtak News: रोहतक सीट पर भाजपा ने टिकट को लेकर सस्पेंस तोड़ दिया है।
Rohtak News: पार्टी ने पंजाबी बहुल सीट पर पूर्व मेयर मनमोहन गोयल को उतारने का जोखिम नहीं उठाया और अनुभवी पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को मैदान में उतार दिया है।
वे छठी बार रोहतक सीट से चुनाव लड़ेंगी। लगातार चौथी बार कांग्रेस के भारत भूषण बतरा व भाजपा के मनीष ग्रोवर के बीच मुकाबला होगा।
Rohtak News: मंगलवार को भाजपा की ओर से 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई, जिसमें रोहतक शहर से मनीष ग्रोवर को टिकट दिया गया है।
गढ़ी सांपला से मंजू हुड्डा, महम से दीपक हुड्डा व कलानौर से रेणू डाबला को पार्टी पहले ही उतार चुकी थी। रोहतक सीट पर पहले भाजपा के पितामह डॉक्टर मंगलसेन व उनके बाद कांग्रेस के बतरा बंधुओं का दबदबा है।
आजादी के बाद 1947 में बंटवारे के बाद अब तक केवल तीन बार छोड़कर हर बार पंजाबी समुदाय का प्रत्याशी विधायक बना। चाहे वह भाजपा से है या कांग्रेस पार्टी की तरफ से है।