home page

Haryana : हरियाणा के रिटायर्ड फौजी समेत पत्नी और बेटी की हत्या, हुआ ये बड़ा खुलासा ?

 | 
Haryana : हरियाणा के रिटायर्ड फौजी समेत पत्नी और बेटी की हत्या, हुआ ये बड़ा खुलासा ?
Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, दक्षिणी दिल्ली के देवली गांव में बुधवार सुबह सेवानिवृत्त सेना अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई। उनकी हत्या बेरहमी से गला रेतकर की गई थी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर हत्या के मामले का खुलासा किया। वारदात के समय घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का बेटा ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इस तीसरे हत्याकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच (Delhi Police) में सामने आया कि बेटे ने ही माता-पिता और बहन की हत्या की थी। पिता राजेश बेटे को मारता-पीटता था।Haryana News 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

यहां तक की मोहल्ले में खुलेआम भी सड़क पर उसकी पिटाई करता था। बेटे को लगता था कि घरवाले उसके पीछे पड़े रहते हैं। वह अकेला रहना चाहता था। उसने अपने पिता के फौज वाले चाकू से ही हत्या कर दी। आरोपी एक सप्ताह से हत्या करने की साजिश रच रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से हरियाणा (Haryana Crime) के महेंद्रगढ़ के गांव खेड़ी तलवाना निवासी 51 वर्षीय राजेश कुमार अपनी पत्नी 46 वर्षीय कोमल, 23 वर्षीय बेटी कविता और बेटे अर्जुन के साथ 30 साल से देवली गांव में चौपाल के पास रहते थे। इससे पहले जो जानकारी सामने आई थी।Haryana News 

उसके मुताबिक सुबह करीब पांच बजे अर्जुन घर के गेट का बाहर से ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला। वह करीब एक घंटे बाद वापस आया तो ग्राउंड फ्लोर पर बेड पर कोमल व कविता का शव पड़ा था।

मिली जानकारी के अनुसार, इस पर वह घर से करीब 20 मीटर दूर जिम के बाहर गया। उसने जिम संचालक को सूचना दी। जिम से कई युवक अर्जुन के साथ उसके घर पहुंची। जब वह पहली मंजिल पर गए तो वहां पर अर्जुन के पिता राजेश कुमार का शव बेड पर पड़ा था। तीनों के गले को धारदार हथियार रेतकर हत्या की गई।Haryana News 

राजेश के गले पर चुन्नी लिपटी हुई थी जबकि कोमल व कविता का शव कंबल से ढका हुआ था। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त एसके जैन सहित फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची।

NSG कमांडो भी रहे राजेश

बता दें राजेश और कोमल अपनी शादी की वर्षगांठ भी नहीं मना सके। दंपती की बुधवार को शादी की 27वीं वर्षगांठ थी। राजेश कुमार सेना में तैनाती के दौरान एनएसजी कमांडो भी रहे हैं। करीब सात साल पहले वह रिटायर्ड हुए थे। फिलहाल सैनिक फार्म में एक उद्योगपति के पीएसओ थे।

उनकी बेटी कविता जूडो में ब्लैक बेल्ट है। वह सिविल सर्विस की भी तैयारी कर रही थी। राजेश का बेटा अर्जुन भी राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सर है। Haryana News 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web