Rajsthan News: राजस्थान के नए राज्यपाल.. घर घर अख़बार डालने वाले हरिभाऊ बागड़े की जाने रोचक स्टोरी यहा
Jul 28, 2024, 16:00 IST
| ![Rajsthan News: राजस्थान के नए राज्यपाल.. घर घर अख़बार डालने वाले हरिभाऊ बागड़े की जाने रोचक स्टोरी यहा](https://www.esmachar.com/static/c1e/client/90348/migrated/c2d59c4db063e01b4e11a8028ae706e2.jpg)
Rajsthan News: घर घर अख़बार डालने वाले हरिभाऊ बागड़े बनेंगे राजस्थान के नए राज्यपाल
✒️ रमेश भार्गव, स्वतंत्र पत्रकाऱ Rajsthan News: हरिभाऊ का जन्म 17 अगस्त 1945 को औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलगांव में हुआ था। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद पर आसीन रहे है। हरिभाऊ औरंगाबाद जिले की फुलंब्री विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे है। हरिभाऊ को नाना नाम से भी जाना जाता है। हरिभाऊ 13 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने थे। वह बेहद गरीब परिवार से आते है। उन्होंने आजीविका चलाने के लिए कई सालों तक औरंगाबाद के फुलंब्री में अखबार भी बेचा। अखबार बेचते-बेचते उन्होंने लोगों से जनसंपर्क बनाया। उनकी लोकप्रियता को देख बीजेपी ने उन्हें 1985 में पहली बार विधानसभा का टिकट दिया और वह पहली बार विधायक बने। महाराष्ट्र सरकार में रोजगार मंत्री के पद पर भी रहे है। हरिभाऊ बेहद मिलनसार व्यक्ति हैं। आम लोगों के साथ आसानी से घुल मिल जाते हैं। कोई भी व्यक्ति सीधे उनके पास जाकर अपनी शिकायत बिना किसी हिचकिचाहट के दर्ज करवा सकता है।![Rajsthan News: राजस्थान के नए राज्यपाल.. घर घर अख़बार डालने वाले हरिभाऊ बागड़े की जाने रोचक स्टोरी यहा](https://www.esmachar.com/static/c1e/client/90348/migrated/972ff40eefcc28b48ed28176c600d67b.jpg)