home page

राजस्थान के जैसलमेर में ACB का कड़ा एक्शन, 2 तहसीलदारों को 15 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 | 
राजस्थान के जैसलमेर में ACB का कड़ा एक्शन

 ACB Action In Rajasthan: राजस्थान के जयपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने जैसलमेर में बड़ा एक्शन लेते हुए जिले के 2 तहसीलदारों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

ACB ने भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने की एवज में कुल 60 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। 

ACB ने योजन बनाकर बिछाया ट्रैप

ACB की तरफ से की गई इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी एएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने किया, जबकि एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। 

ACB की टीम ने पहले से योजना बनाकर ट्रैप बिछाया और दोनों तहसीलदारों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और आगे भी एसीबी की ओर से कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। 

खुफिया तरीके से की गई कार्रवाई 

जानकारी के अनुसार ट्रैप की पूरी कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो की जयपुर टीम ने की। यहां जैसलमेर की टीम को इस ट्रैप की कोई खबर नहीं थी। पूरे घटनाक्रम को खुफिया तरीके से अंजाम दिया गया, जिसमें दोनों तहसीलदार फंस गए। 

इसलिए की थी रिश्वत की मांग

बताया जा रहा है कि दोनों तहसीलदारों ने सोलर कम्पनी की रजिस्ट्री करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद निजी कम्पनी के मालिक मुकेश ने दोनों अधिकारियों से परेशान होकर ACB को मामले की जानकारी दी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web