home page

PV Sindhu Marriage Date: बैडमिंटन स्टार PV सिंधु बनने जा रही है दुल्हन, इस राजकुमार संग लेगी सात फेरे

 | 
बैडमिंटन स्टार PV सिंधु बनने जा रही है दुल्हन, इस राजकुमार संग लेगी सात फेरे 

PV Sindhu Marriage Date: बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। पी.वी सिंधु के घर 22 दिसंबर को हैदराबाद में रहने वाल वेंकट दत्ता साई संग सात फेरे लेंगी।

कहां होगी पीवी सिंधु की शादी? 
पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में होगी और शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक है। उनकी शादी का प्लान कुछ अलग तरह से बनाया गया ताकि जववरी में वे इंटरनेशनल सर्किट में वापसी कर सकें। उन्होंने रविवार को सैयद मोदी ओपन जीतकर लंबे समय से चल रहे खिताबी सूबे को खत्म किया।  

चीन को दी मात
पीवी सिंधु ने 1  दिसंबर फाइनल में चीन की वू लुओ यू को करारी हार देकर जीत हासिल की। दूसरी ओर लक्ष्य सेन ने भी उनकी जीत में चार चांद लगा दिए।  त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला की जोड़ी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला युगल का खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों की जीत की गूंज साफ नजर आई. अब दिसंबर में इस खुशी के साथ स्टार पीवी सिंधु की खुशियां बढ़ जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web