Public Holiday : कल स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, आदेश जारी, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Public Holidays: दिसंबर माह में कई छुट्टियां पड़ने वाली है। 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश के भोपाल में 3 दिसंबर को स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) की बरसी है। इस दिन हर साल स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। आइए जानते है दिसंबर महीने में कब कब अवकाश रहेगा जिससे आप कही भी घूमने जा सकते है और परिवार के साथ समय बीता सकते है। दिसंबर की इन छुट्टियों में आप उज्जैन, महेश्वर, पचमढ़ी, मांडू, सांची, ओंकारेश्वर सहित कई जगहों में पर घूमने का प्लान तैयार कर सकते हैं।
3 दिसंबर को अवकाश
हर साल की तरह इस बार भी राज्य शासन की ओर से 3 दिसंबर को भोपाल में स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। इतिहास में दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी के रूप में दर्ज भोपाल गैस त्रासदी को लेकर ये स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।
25 दिसंबर को रहेगी छुट्टी
25 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों समेत बैंकों में भी अवकाश रहेगा।
ये रहेंगे ऐच्छिक अवकाश
03 दिसंबर- विश्व विकलांग दिवस
04 दिसंबर- क्रांतिसूर्य टंट्या भील बलिदान दिवस
18 दिसंबर- गुरु घासीदास जयन्ती
14 दिसंबर- दत्तात्रय जयंती
27 दिसंबर- महाराजा खेतसिंह खंगार जी की जयन्ती
31 दिसंबर- बालीनाथ जी बैरवा जयन्ती
विंटर वेकेशन
शासन ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है, स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस साल यानि इस शैक्षणिक सत्र में शीतकालीन अवकाश गुरुवार 31 दिसंबर 2024 से शनिवार 4 जनवरी 2025 तक रहेंगे , अगले दिन 5 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा और स्कूल 6 जनवरी से शुरू होंगे।