home page

Rajasthan: PM मोदी ने किया इन्वेस्टमेंट समिट उद्घाटन, 6 विधायकों को नहीं मिली एंट्री, नाराज होकर लौटे वापिस

 | 
Rajasthan: PM मोदी ने किया इन्वेस्टमेंट समिट उद्घाटन, 6 विधायकों को नहीं मिली एंट्री, नाराज होकर लौटे वापिस 
Rajasthan: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है, सोमवार 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024'उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम में अलग अलग 32 देशों के उद्योगपति और बड़े कारोबारी नभई इस कार्यक्रम के दौरान आए हुए थे। वहीं दूसरी तरफ छह विधायकों को प्रवेश नहीं मिलने पर विवाद हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार, पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने अपना संबोधन शुरु किया। यह समिट जेईसीसी में हो रहा है। यह 9 से 11 दिसंबर तक चलेगा। भजनलाल सरकार के जिन 6 विधायकों को एंट्री नहीं मिली, उस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। कहा जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें अंदर जाने से रोका गया। इस घटना से राजनैतिक हलचल भी देखने को मिल रही है।

विधायकों को गेट पर रोका 

मिली जानकारी के अनुसार, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर भजनलाल सरकार के कई नेता और मंत्री भी शामिल होने जयपुर आए थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने आधा दर्जन विधायकों को गेट पर ही रोक दिया और प्रवेश नहीं दिया। इनमें नौक्षम चौधरी, बालकनाथ सहित कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि प्रवेश ना मिलने से नाराज हुए बाबा बालकनाथ वापस लौट गए हैं।

आधे घंटे बाद मिला प्रवेश

जानकारी के मुताबिक, जयपुर में हो रहे इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल होने आए कुछ विधायकों को लंबा इंतजार गेट पर करना पड़ा। लेकिन 11 बजने से कुछ ही देर पहले सभी को प्रवेश दे दिया गया लेकिन जब तक बाबा बालकनाथ मौके से रवाना हो गए थे। 

'परिपूर्ण, जिम्मेदार और तैयार' थीम पर हो राह आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' और 'राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो' का उद्घाटन करने जयपुर आए हैं। PMO ने यह जानकारी दी। यह तीन दिन का सम्मेलन जेईसीसी में हो रहा है। इसका थीम 'परिपूर्ण, जिम्मेदार, तैयार' है। इस सम्मेलन में पानी, खनन, वित्त, पर्यटन, कृषि और महिलाओं के स्टार्टअप जैसे कई ज रूरी मुद्दों पर बात होगी। 

12 अलग-अलग सत्र होंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे जयपुर पहुंचे। उन्होंने सीतापुरा स्थित जेईसीसी में समिट का उद्घाटन किया। इस समिट में दुनिया भर के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया जा रहा है। समिट में कई बड़े उद्योगपतियों के साथ समझौते होने की उम्मीद है। यह राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में मददगार साबित होगा।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web