home page

Olympics 2024 Shooting: Manu Bhaker ने रचा इतिहास

 | 
Olympics 2024 Shooting: Manu Bhaker ने रचा इतिहास

Olympics 2024 Shooting: ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, मनु भाकर ने रचा इतिहास

Olympics 2024 Shooting: पेरिस ओलंपिक में भारत क पहला मेडल, मनु भाकर ने रचा इतिहास, कोई भारतीय महिला नहीं कर सकी ऐसा

Olympics 2024 Shooting: मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में कांस्य पदक जीता है. मनु अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था Olympics 2024 Shooting: Manu Bhaker ने रचा इतिहास ◆ मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी ◆ मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए Olympics 2024 Shooting: Manu Bhaker ने रचा इतिहास पेरिस ओलंपिक के पहले दिन शाम होते-होते भारत के अच्छी खबर आई थी। एक तरफ जहां दिग्गज शूटरों ने भारत को निराश किया था तो वहीं, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे।   Olympics 2024 Shooting: मनु बनीं पहली भारतीय महिला शूटर ओलंपिक में भारत के लिए इससे पहले राजवर्धन ने 2004 में सिल्वर, 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिवन बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद गगन नारंग और विजय कुमार ने 2012 ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। मनु शुटिंग ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली पांचवीं खिलाड़ी बनीं। वहीं, वह पहली भारतीय महिला खिलाड बनीं, जिसने शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीता।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web