भारत विकास परिषद के पदाधिकारियो की मासिक बैठक संपन्न
Monthly meeting of officials of Bharat Vikas Parishad concluded
ऐलनाबाद, 3अगस्त (रमेश भार्गव) भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद ऐलनाबाद के सभी गणमान्य पदाधिकारियों की मासिक बैठक शहरके हनुमानगढ़ रोड स्थित लेडी डा. शशी गुप्ता के आवास पर परिषद के अध्यक्ष ईश कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
इस मीटिंग में डा. रमेश गुप्ता ने भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद की सदस्यता ग्रहण की और परिषद के सभी सदस्यों द्वारा डा. रमेश गुप्ता का दिल से आभार व्यक्त किया तथा स्वागत किया गया। डा. गुप्ता ने भी परिषद के माध्यम से सामाजिक बैठक में शामिल भाविप के पदाधिकारियो के कार्यों को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया।
बैठक में परिषद् की कार्यकारिणी द्वारा डा. सौरभ गुप्ता हड्डी एव जोड़ रोग विशेषज्ञ के द्वारा आगामी 25 अगस्त को हड्डी एवं जोड़ों के रोगियों को,नी रिप्लासमेंट के लिए विशाल शिविर का आयोजन लेडी डा. शशी गुप्ता के हॉस्पिटल में करवाया जाएगा, जिसमे सभी मरीजों का निःशुल्क खून जाँच, बीएमडी एक्सरे एवं दवाइयाँ दी जाएगी। इस प्रस्ताव को सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती शशि गुप्ता , मा. जरनैल सिंह, सावन धारीवाल, भभूति प्रशाद, राकेश ढुंढाड़ा, डा. अनरजीत, डा. पवन पारीक, नीरज कटारिया, डा. मोनिका गुप्ता, ज्योति मेहता उपस्थित रहे। सभी ने कैंप को सफल बनाने के लिए प्रण लिया।