Nohar Fasal Bima claim: अखिल भारतीय किसान सभा नोहर का फसल बीमा क्लेम को लेकर आंदोलन

Nohar Fasal Bima claim: अनाज मंडी स्थित कृषक विश्राम घर में सुबह 10:00 बजे पहुंचने लगे क्षेत्र के किसान।

 

Nohar Fasal Bima claim: किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी व चार थानों के थाना अधिकारी मय जाब्ता तैनात रहे।

अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से बकाया फसल बीमा क्लेम सहित अन्य मांगों को लेकर प्रस्तावित उपखंड मुख्यालय का घेराव व चकाजाम से पहले हुई सभा में अखिल भारतीय किसान सभा जिला महासचिव कॉमरेड मंगेज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की रिजेक्ट पॉलिसी, पटवार मंडलों पर लगी आपत्ति 2019 से लेकर आज तक बीमा क्लेम के लिए लड़ता आया है।

मंगेज चौधरी
Nohar Fasal Bima claim

आपको बता दें कि अभी कुछ लोग फसल बीमा क्लेम के नाम पर ढोंग कर रहे हैं, हम उनको कहना चाहते हैं कि जिस दौर में आप विपक्ष में हुआ करते थे, आपने एक बार भी किसान के मुद्दे पर अपनी बात नहीं रखी आज आपकी सरकार है।

आप किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हो, आपत्ति लगाने वाली सरकार आपकी है पॉलिसी रिजेक्ट करने वाली सरकार आपकी है प्रशासन आपका है फिर किसानों को अपने निजी कार्यालय में बुलाकर फार्म भरवाने का मतलब आखिर क्या है?

आप किसान के हिस्से का क्लेम जारी करवा दो, किस को कभी सरकारी कार्यालय कभी निजी कार्यालयों में भटकने से आखिर क्या मतलब है, जब जब हम सड़क पर लड़ते रहें हैं तब फसल बीमा जारी होता है।

Nohar Fasal Bima claim: अखिल भारतीय किसान सभा नोहर का फसल बीमा क्लेम को लेकर आंदोलन
मंगेज चौधरी

फसल बीमा क्लेम के लिए हमने उपखंड मुख्यालय पर सैंकड़ों बार आंदोलन किया है, जिसके कारण किसानों का क्लेम जारी होता है, आज किस सड़क पर उतरेंगे जब तक कलेम जारी नहीं होता तब तक हम वापस घर नहीं जाएंगे।

दिल्ली मार्ग को 1 घंटे बाद अनिश्चितकालीन के लिए जाम किया जाएगा, आज हम आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए पहुंचे हैं कुछ अलग कर हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं हम उनको कहना चाहते हैं कि जब-जब जुल्म हुआ है तब तक हमने मुंह तोड़ जवाब दिया है।

मंगेज चौधरी
मंगेज चौधरी

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक बलवान पूनिया किसानों के बीच में पहुंचे और संबोधित करते हुए कहा कि हम जब विधानसभा में हुआ करते थे तब फसल बीमा क्लेम के लिए किसान के हक के लिए पैरवी करते रहे।

सड़क पर अखिल भारतीय किसान सभा लड़ती रही है सदन में हम लड़े हैं तब जाकर फसल बीमा क्लेम मिलता है, अब जिनकी सरकार है उनका कृषि मंत्री ही लापता हो गया है, फसल बीमा क्लेम के लिए सड़क पर लड़े हैं और लड़कर ही फसल बीमा क्लेम लेकर रहेंगे।

उपखंड मुख्यालय परिसर में वार्ता के लिए किसानों के पास न्योता लेकर गए की एसडीएम चेंबर में बैठकर वार्ता की जाए जिस पर किसानों में कह दिया कि किसानों के बीच में आओ और वहीं पर वार्ता होगी।

इसके बाद उपखंड अधिकारी ,कृषि विभाग ,फसल बीमा कंपनी के आला अधिकारी किसान रेस्ट हाऊस में पहुंचे, और किसानों से वार्ता शुरू की वार्ता में किसानों की तरफ से मंगेज चौधरी, रिद्धकर्ण कस्वाँ, सुरेश स्वामी, पवन देहडू, रणवीर खींची, जीतराम बाजिया, ओम लखलान, राजेश डूडी, बिल्लू स्वामी, केसव पंचारिया , प्रताप गोस्वामी आदि किसान सभा के पदाधिकारी स्थित रहे।

वार्ता में कुछ मांगों पर सहमति नहीं बनी प्रथम दौर की वार्ता बेनतीजा रही किसान नेता वार्ता छोड़कर किसानों के बीच आकर चकाजाम की तैयारी कर ली।

इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लिखित में सभी मांगों को पूरा करने पर सहमति जताई।

Nohar Fasal Bima claim: अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव कॉमरेड

Nohar Fasal Bima claim: मंगेज चौधरी ने कहा था कि अगर 9 सितंबर तक मांगें पूरी नहीं होती है 9तो 10सितंबर को नोहर उपखंड मुख्यालय के आगे ही अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालेंगे किसान।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button