नचिकेतन मॉडल के छात्र जतिन ने किकबॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर लेहराया परचम l
Jul 15, 2024, 06:50 IST
|
शहर के ठोबरिया रोड पर सथित नचिकेतन मॉडल वरिष्ठ सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12 वीं के छात्र जतिन ने राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता और स्कूल का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय सावेट फेडरेशन कप 2024 द्वारा हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में 6 व 7 जुलाई को बैडमिंटन कांप्लेक्स के टाउन हॉल में आयोजित की गई जिसमें एनएमएस के छात्र जतिन ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता l स्कूल वापसी पर जतिन को स्कूल निदेशक वेद प्रिय गुप्ता, सह निदेशक वेद मित्र गुप्ता, सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों, प्रिंसिपल सुजाता पारीक और स्टाफ अभय खीचर, दलजीत कौर, कुलदीश कौर और अन्य सभी शिक्षकों ने सम्मानित किया l विजय का यह पल बेहद गर्वित, भावुक और प्रेरणादायक रहा l