New Highway : 85 KM तक जमीन के नीचे से गुजरेगा देश का ये हाइवे, सफर में आएगा दोगुना मजा

आपको बता दें कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में कई हाईवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया 68 सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। इनमें से 11 टनल का कार्य पूरा हो गया है जबकि 27 सुरंगों पर कार्य चल रहा है। इन फोरलेन हाईवे के कंस्ट्रक्शन के लिए 50 फीसद से अधिक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
इसलिए लिया गया सुरंग बनाने का फैसला
आपको बता दें कि दरअसल पिछले साल हिमाचल प्रदेश में बरसात के दौरान आई आपदा के कारण कीरतपुर-मनाली हाईवे पर कुल्लू और मंडी में सबसे अधिक नुकसान हुआ था। इसी के साथ ही पठानकोट-मंडी और पिंजौर-नालागढ़ भी आपदा से प्रभावित हुए थे।
इन हाईवे को हुए नुकसान के बाद अॅथारिटी को हाईवे का सर्वे करने के बाद सुरंग बनाने के सुझाव मिला था। इन सुझावों पर अमल करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने फोरलेन के अधिकतर एरियाको टनल के माध्यम से गुजारने की तैयारी कर ली है।