New Expressway : जाने कब शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, कितना निर्माण कार्य रहा बाकी, गडकरी ने कही ये बात...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में पिछले दिनों जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई Expressway में लगभग आधे पैकेजों का कार्य जून 2024 तक पूरा होने के साथ 82 प्रतिशत एरिया पर निर्माण पूरा हो गया है। गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन को एक लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही.
अभी तक कितना बाकी कार्य
देश के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में दिल्ली-मुंबई Expressway का निर्माण कार्य जारी है। इस एक्सप्रैस हाइवे 1386 KM लंबे इस Expressway के 1136 किलोमीटर एरिया का निर्माण पूरा हो गया है, शेष बचे एरिया का काम अक्टूबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।
इसलिए खास है दिल्ली-मुंबई Expressway
आपको बता दें कि देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली से मुंबई Expressway, देश का एक अहम रोड प्रोजेक्ट है। यह Expressway दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों के बीच से होकर गुजरेगा।
इससे देश के 2 महानगर सहित अहम शहरों के बीच यात्रा दूरी और ट्रैवल वक्त कम होगा, इसी के साथ ही इससे ईंधन और लॉजिस्टिक लागत में बचत होगी।