Most Wanted Arest: इस पर था इतना इनाम…. ऐलनाबाद पुलिस ने मानेसर क्षेत्र से दबोचा
ऐलनाबाद , 27 अगस्त(रमेश भार्गव )
Most Wanted Arest: 5000 का था इनाम
Most Wanted Arest: जिला पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए एनडीपीएस एक्ट के मामलों में करीब चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी मोस्ट वांटेड को गुरूग्राम के मानेसर क्षेत्र से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मलकीत सिंह पुत्र मग्घर सिंह निवासी गांव जलालआना जिला सिरसा के के रूप में हुई है।
Most Wanted Arest: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में 22 अक्तूबर 2020 को एनडीपीएस एक्ट का अभियोग दर्ज हुआ था ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी घटना के समय से ही फरार चल रहा था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मलकीत सिंह को गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र से काबू किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 22 अक्तूबर 2020 को ऐलनाबाद थाना क्षेत्र पुलिस ने 75 किलो डोडा चूरा पोस्त के साथ काबू कर लिया था जबिक आरोपी मलकीत सिंह मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।