home page

Metro : राजधानी से इन 2 राज्यों को आपस में जोड़ेगी ये मेट्रो लाइन, लोगों को मिलेगा ये फायदा

 | 
राजधानी से इन 2 राज्यों को आपस में जोड़ेगी ये मेट्रो लाइन, लोगों को मिलेगा ये फायदा 

Metro : Haryana के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। खबरों की मानें, तो रिठाला से नरेला होते हुए कुंडली तक Metro (मेट्रो) Line बनकर तैयार होगी। यह Metro Line निर्माण कार्य शुरू होने के बाद चार साल में बनकर तैयार हो जाएगी। इस तरह से ये पहली ऐसी Metro Line होगी जो Uttar Pradesh से शुरू होगी और Delhi होते हुए Haryana के कुंडली तक पहुंचेगी।

Delhi Metro की रेड Line (Delhi Red line Metro) गाजियाबाद के शहीद स्थल बस अड्डे Metro स्टेशन से होती है और रिठाला तक जाती है। अब ये Line रिठाला से नरेला होते हुए सोनीपत के पास कुंडली तक जाएगी।

खबरों की मानें, तो इस Metro Line के निर्माण पर सरकार करीब 6,231 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कहा जा रहा है कि 2028 में जब इस Line पर Metro दौड़ेगी तो रोजाना इसमें 1.26 लाख यात्री सफर कर सकेंगे। 

द्वारका की तरह विकसित होगा नरेला 

DDA के अधिकारियों ने बताया कि 26.5 किमी की इस Line के बनने से द्वारका की तरह ही न सिर्फ नरेला सब City के रूप में डिवेलप होगा बल्कि नरेला, अलीपुर, बवाना एरिया में भी तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर बनेगा। 

नरेला में DDA के हजारों Flat पहले से ही तैयार हैं। ऐसे में ये फ्लैट्स भी बिकेंगे और इस इलाके में रिहाइश बढ़ेगी। इसी तरह से नरेला में एजुकेशन हब बनने में भी मदद मिलेगी। 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web