Haryana : हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में लगी आग, 2 कर्मचारी जिंदा जले और 3 झुलसे
Updated: Dec 6, 2024, 09:10 IST
| 
Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, हरियाणा के पानीपत जिले में बड़ा हादसा हो गया है, जहां बीती रात एक धागा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना देते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मिली जानकारी के अनुसार, दमकल कर्मियों ने अंदर से आग बुझाते हुए कुल पांच कर्मचारियों को बचाया।
जानकारी के मुताबिक, जिसमें से दो कर्मचारी जिंदा जल गए। जबकि तीन की हालत गंभीर है। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां से दो को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। जबकि एक कर्मचारी को इसराना स्थित NC मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।