home page

Kisan News : किसानों का दिल्ली कूच शुरू, बैरिकेड तोड़कर फेंके, इंटरनेट बंद

 | 
किसानों का दिल्ली कूच शुरू, बैरिकेड तोड़कर फेंके,  इंटरनेट बंद

Kisan News : किसानों का दिल्ली कूच शुरू

बैरिकेड तोड़कर फेंके, कंटीली तारें उखाड़ी,

हरियाणा पुलिस की वापस लौटने की वॉर्निंग, 

11 गांवों में इंटरनेट बंद

आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं किसान

erwrwer

 

BREAKING NEWS 

दिल्ली के लिए पैदल रवाना हुआ किसानों का जत्था 

101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए हुआ रवाना 

लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर पाबंदी

 

किसानों ने बैरिकेड और कंटीले तार उखाड़ दिए हैं। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी। किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं।

MSP, कर्जमाफी और पेंशन जैसी मांगों को लेकर 13 फरवरी से धरना दे रहे किसानों को हरियाणा सरकार ने मार्च की इजाजत नहीं दी है।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर से सटे अंबाला के 11 गांवों में इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है।

हरियाणा पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उनकी तरफ स्प्रे कर रही है।

खनौरी बॉर्डर पर हलचल शुरू हो गई है, किसानों ने मार्च नहीं शुरू किया है पर पुलिस आंसू गैस के गोले लेकर आ गई है।

खनौरी बॉर्डर- 13 कंपनियां पुलिस, एक-एक कंपनी CRPF और BSF की तैनात की गई है। कुल करीब डेढ़ हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात हैं। 3 JCB, वाटर कैनन व्हीकल, 3 वज्र वाहन, 20 रोडवेज बसें और पुलिस की 7 बसें खड़ी की गई हैं। 30 किमी के एरिया में 3 जगह यानी थ्री लेवल बैरिकेडिंग की गई है।

शंभू बॉर्डर- 3 लेयर बैरिकेडिंग है। हरियाणा पुलिस ने सीमेंट की पक्की दीवार बना रखी है। पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात है। पुल के नीचे पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 1 हजार जवान तैनात हैं। वज्र वाहन और एंबुलेंस भी मौजूद हैं। अभी करीब डेढ़ हजार किसान यहां इकट्‌ठा हो चुके हैं। पुलिस ने मीडिया को भी वहां से पीछे हटने के लिए कहा है।

शंभू बॉर्डर पर किसानों के आगे बढ़ने के बाद खनौरी बॉर्डर पर हलचल शुरू हो गई है। यहां नाके पर आंसू गैस के गोले लेकर पुलिस के जवान तैनात हैं। हालांकि अभी तक किसानों की तरफ से खनौरी बॉर्डर से आगे बढ़ने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web