Kisaan Andolan : किसानों का आज फिर दिल्ली कूच, पुलिस ने किए कड़े प्रबंध

Kisaan Andolan : देश की बड़ी खबरों में किसान आंदोलन को लेकर है। रविवार को अपनी मांगी को लेकर 101 किसानों का एक समूह फिर से दिल्ली की ओर मार्च शुरू करेगा। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर पैदल मार्च स्थगित कर दिया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि शनिवार को हरियाणा पुलिस ने कंक्रीट की दीवार पर बनी जाली को और काफी मजबूत किया। यहां पर लगी जालियां क्षतिग्रस्त भी हो गई थी, इनको शनिवार को फिर बिल्डिंग के सहारे दुरुस्त कराया गया। अब बेरिकेड्स टूट चुके हैं और कंक्रीट की दीवार तक पहुंचने से ही हरियाणा पुलिस को किसानों को रोकना चुनौती रहेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक किसानों को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गये हैं। हालांकि, पुलिस ने पानी की बौछार कर ट्रायल भी किया। जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस पानी की बौछार कर ही किसानों को रोकेगी क्योंकि पुलिस और किसानों की राह के बीच लगाए गए सुरक्षा कवच सारे किसान हटा चुके हैं।
इसी के साथ ही किसान और पुलिस का आमना-सामना न हो इसलिए इसे टालने और दिल्ली कूच रोकने के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी की हुई है। पुलिस का तर्क है कि किसानों को दिल्ली जाने की कोई इजाजत नहीं है। मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसी को लेकर ही हरियाणा पुलिस अब किसानों को पैदल जाने से भी रोक रही है।