Khabre jara hatke: चारो तरफ हो रही प्रशंसा… शिक्षक ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विद्यार्थियों को सहायता के लिए की भेंट
रावतसर (नरेश सिगची ) स्वतंत्र पत्रकार
Khabre jara hatke: चारो तरफ हो रही प्रशंसा माहेश्वरी समाज के गौरव शिक्षक ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विद्यार्थियों को सहायता के लिए की भेंट
Khabre jara hatke: आम तौर पर शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थी अपने गुरुजनों को आदर सत्कार करते हुए कुछ ना कुछ भेंट करते हैं बच्चों को इसकी लालसा भी कई दिन पहले लग जाती है शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों का दिल से सम्मान करें।
लेकिन रावतसर क्षेत्र में गुरु शिष्य परंपरा का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला है जो समाज के सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 20 निवासी रामावतार माहेश्वरी(राठी )जो वर्तमान में स्वयं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेदासरी में व्याख्याता इतिहास पद पर कार्यरत है विद्यालय समय के बाद ख़ाली वक़्त में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा हेतु मार्गदर्शित करते हैं।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने अपने गुरू को साफ़ा पहनाकर फूलों की बरसात करते हैं उनका स्वागत किया इसके बाद अपने गुरुजी को एक जोड़ी ड्रेस के साथ साथ एक जोड़ी जूते और 5100 रुपये की माला भी पहनाई
Khabre jara hatke: अपनी माला दी अपने ही विद्यार्थी को
विद्यार्थियों ने जो माला अपने गुरुजी के गले में डाली थी वो उन्होंने अपनी विद्यार्थी गुरुमेल कौर को तैयारी के लिए संबल प्रदान करने हेतु भेट कर दी
एक लाख की सहायता अपने अन्य विद्यार्थियों को भी दी
इस अवसर पर व्याख्याता रामावतार महेश्वरी ने कर्मचंद सुडा,रेखा,सुगणी व चंद्रकांता को लगभग 50,000 रुपये की राशि उनकी तैयारी में कोई दिक़्क़त न आए इसलिए भेंट की साथ ही साथ अपने एक और विद्यार्थी असलम ख़ान की सम्पूर्ण तैयारी का ख़र्चा अपने ज़िम्मे लिया