JD Vance Usha Vance Love Story: ट्रंप के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का भारत से गहरा रिश्ता, पत्नी हिंदू, जानें कौन हैं ऊषा वेंस
Jul 16, 2024, 08:57 IST
| JD Vance Wife Usha Vance: दुनिया का कोई भी कोना हो, भारतीय मूल के लोग झंडा गाड़ते दिख जाएंगे.
JD Vance Usha Vance Love Story: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पत्ता खोल दिया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रनिंग मेट यानी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट के रूप में जेडी वेंस के नाम पर मुहर लगा दी है. जेडी वेंस ओहायो से सीनेटर हैं. उनका भारत से खास कनेक्शन है. दरअसल, 39 साल के जेडी वेंस की पत्नी भारतीय मूल की हैं. जेडी वेंस की पत्नी का नाम उषा वेन्स यानी उषा चिलुकुरी है. ओहायो से सीनेटर जेडी वेन्स की पत्नी उषा वेन्स सोमवार को उस समय सुर्खियों में आ गईं, जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके पति को अपना रनिंग मेट चुना. जेडी वेंस अपनी इस उपलब्धि का क्रेडिट पत्नी उषा को देते हैं. डोनाल्ड ट्रंप के रनिंग मेट के रूप में अमेरिकी चुनाव में ताल ठोकने वाले जेडी वेंस मानते हैं कि वह अपनी पत्नी उषा वेंस के समर्थन और मार्गदर्शन की वजह से ही यहां तक पहुंच पाए हैं. जैसे ही रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान किया जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा ने एक-दूसरे को किस कर इस जश्न को सेलिब्रेट किया. न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उषा वेंस का पालन-पोषण सैन डिएगो, कैलिफॉर्निया में हुआ. उन्होंने येल लॉ स्कूल से पढ़ाई की है. यहीं पर उनकी मुलाकात जेडी वेंस से हुई. इन दोनों की प्रेम कहानी चिलचस्प है.JD Vance Usha Vance Love Story: प्रेम कहानी और शादी का सफर
ये लॉ स्कूल में इन दोनों के आखें चार हुए. कई सालों तक उन्होंने एक-दूसरे को डेट किया. फिर दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि उन्होंने एक-दूसरे संग जीने-मरने की कसम खा ली. यह जोड़ा 2014 में शादी के बंधन में बंधा और दोनों खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. 2014 में दोनों ने केंटकी में शादी की थी. हालांकि, एक अलग समारोह में उन दोनों ने एक हिंदू पंडित के सामने जीने-मरने की कसम खाई थी और शादी करके आशीर्वाद लिया. इनके तीन बच्चे हैं. दो बेटों का नाम इवान (6) और विवेक (4 साल) है. जबकि बेटी मीराबेल दो साल की है.