iPhone 16 Launched in India: एप्पल ने आईफ़ोन 16 सिरीज़ के ये चार मॉडल किए लॉन्च… जाने क़ीमत, फीचर
iPhone 16 Launched in India: एप्पल ने आईफ़ोन 16 सिरीज़ को लॉन्च कर दिया है.
iPhone 16 Launched in India: एप्पल ने भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज का पहला फोन आईफोन 16 है।
एप्पल ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित अपने हेडक्वार्टर में आयोजित इट्स ग्लोटाइम नाम के एक इवेंट में आईफोन की इस नई सीरीज के साथ कई अन्य प्रॉडक्ट्स को भी लॉन्च किया है. इस आर्टिकल में हम आपको आईफोन 16 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.
iPhone 16 Launched in India: आईफ़ोन 16 सिरीज़ मे कुल चार मॉडल लॉन्च किए गए हैं
आईफ़ोन 16, आईफ़ोन 16 प्लस, आईफ़ोन 16 प्रो, आईफ़ोन 16 प्रो मैक्स. अब आईफ़ोन की नई सिरीज़ कंपनी के अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम- एप्पल इंटेलिजेंस के साथ आ रही है.
iPhone 16 के खास फीचर्स?
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आज आखिरकार आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया. इसे नए रंग अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर्स में भी लॉन्च किया है. एप्पल ने एक मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है. इसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस दी गई है, जो कड़ी धूप में भी कंटेंट देखने को में मदद करती है. इसमें एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है, जिसमें शॉर्टकट्स सेट कर सकते हैं.
कस्टमाइजेबल एक्शन बटन (Customisable Action Button)
कैमरा कंट्रोल फीचर (Camera Control Feature)
विजुअल इंटेलिजेंस फीचर्स (Visual Intelligence Features)
सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश (Ceramic Shield and Glass Finish)
2,000 निट्स तक की चमक (Up to 2,000 Nits of Brightness)
एपल ने इस बार आईफोन 16 को भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 67081 रुपए में लॉन्च किया है, अमेरिका में इसे 799 डॉलर में लॉन्च किया है. जबकि आईफोन 16 प्लस को भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 75476 रुपए में पेश किया है. अमेरिका में आईफोन 16 प्लस को 899 डॉलर में पेश किया गया है.
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
डिस्प्ले: आईफोन 16 प्लस में कंपनी ने 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Apple A18 चिपसेट दिया गया है.
सॉफ्टवेयर: यह फोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर पर रन करता है.
रैम: यह फोन 8GB RAM के साथ आता है.
स्टोरेज: इस फोन को 12GB RAM, 256GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.
बैक कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो शिफ्ट OIS के सात आता है. इसके अलावा इस फोन में 12MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है.
फ्रंट कैमरा: इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 12MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है.
बैटरी और फास्ट चार्जिंग: इस फोन में Li-ion, MagSafe, Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
अन्य फीचर्स: इस फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलीजेंस और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
कलर्स: इस फोन को कंपनी ने कुल 5 कलर्स – ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर्स में लॉन्च किया है.