home page

HPSC Recruitment : हरियाणा में HPSC की 25 भर्तियों के इंटरव्यू का शेड्यूल हुआ जारी, देखें टाइम-टेबल

 | 
HPSC Recruitment : हरियाणा में HPSC की 25 भर्तियों के इंटरव्यू का शेड्यूल हुआ जारी, देखें टाइम-टेबल
HPSC Recruitment : हरियाणा में HPSC ने अपनी इन 25 भर्तियों के इंटरव्यू के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए योग्य है तो आप इसका टाइम टेबल जो नीचे दिया गया है उसे ध्यानपूर्वक देख सकते है। HPSC ने भर्तियों को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। नई सरकार का बनने से पहले HPSC ने 25 श्रेणी के पदों के साक्षात्कार का शेड्यूल जारी किया है। HPSC के उप सचिव की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। गृह विभाग के अंतर्गत SSO (विस्फोटक) FSL मधुबन करनाल में 27 अक्टूबर को साक्षात्कार होगा। इसके साथ ही SSO (सीन आफ क्राइम) FSL मधुबन करनाल, SSO (बोलिस्टीक्स), SSO (टेक्सोलोजी), SSO (एनडीपीएस), SSO (साइक्लोजी), SSO (लाइ-डिक्टेशन) का 27 अक्टूबर को साक्षात्कार होगा। PGT साइक्लोजी मेवात कैडर का भी 27 अक्टूबर को साक्षात्कार होगा। बागवानी विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए 28 अक्टूबर, बीज विकास निगम में सहायक इंजीनियर (कृषि), पंचायत विभाग में एसडीई (इलेक्ट्रिक), सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और सहायक इंजीनियर (मैकेनिकल) पद के लिए 28 अक्टूबर को अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। ये रहेगा शेड्यूल वहीं मेवात कैडर PGT संस्कृत का 4 व 5 नवंबर, मेवात व हरियाणा कैडर PGT ज्योग्रॉफी का 4 से 6 नवंबर, मेवात व हरियाणा कैडर के लिए PGT गृह विज्ञान 7 व 8 नवंबर, PGT शारीरिक शिक्षा 11 नवंबर, PGT फिजिक्स 12 व 13 नवंबर, PGT राजनीतिक शास्त्र 18 व 20 नवंबर PGT उर्दू 21 नवंबर, PGT साइकोलोजी, 21 व 22 नवंबर, PGT पंजाबी 25 व 26 नवंबर, PGT बायालोजी, 2 व 6 दिसंबर, PGT गणित 9 व 16 दिसंबर और सिंचाई एवं जल ससंधान विभाग में सहायक इंजीनियर (सिविल) का 17 व 19 दिसंबर को साक्षात्कार होगा।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web