home page

Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा की नई कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

 | 
Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा की नई कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा मंत्रिमंडल के गठन के बाद आज पहली कैबिनेट बैठक सचिवालय में 11 बजे बुलाई गई है। नायब सिंह सैनी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहली बैठक होगी। सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी 13 मंत्री शामिल होंगे। इस मीटिंग में सबसे प्रोटेम स्पीकर का चुनाव होगा। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की इस पहली बैठक में विधानसभा के सत्र को लेकर फैसला होगा। इस सत्र में विधानसभा के सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि इससे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा। जो सभी विधायकों को शपथ दिलाता है। मंत्रियों के विभागों का भी हो सकता है बंटवारा बता दें कि आज सभी नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो सकता है। सभी मंत्री कल सचिवालय में अपने अपने कमरों में भी बैठ सकते हैं। जिसके बाद वे अपने विभागों का कार्यभार संभालने के साथ ही अपना कामकाज भी शुरू करेंगे। वहीं करनाल के घरौंडा से लगातार तीसरी बार जीते हरविंद्र कल्याण को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है। डिप्टी स्पीकर के लिए रामकुमार गौतम के नाम की भी चर्चा है।  
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web