IAS Shimala parsad: असल जिंदगी में फिल्मों में कर चुकी हैं काम, गुंडे डरते हैं इनके नाम से

फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे बच्चे की बहन का है जो मदरसे में पढ़ता है और डॉक्टर बनना चाहता है। जब बच्चों को स्कूल भेजा जाता है तो कट्टरपंथी इसका विरोध करते हैं। इस फैसले का असर लड़के की बहन पर भी पड़ता है।
IPS सिमाला प्रसाद को कविता लिखने का भी शौक है। कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होंने 'मैं खाकी हूं' कविता लिखी थी, जिसे काफी सराहा गया था।
सिमाला के मुताबिक, 'उन्होंने स्कूल और कॉलेज के दौरान कई नाटकों में काम किया था। इसलिए उन्हें एक्टिंग की समझ पहले से ही थी। उन्हें लगा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए उन्हें फिल्मों में काम करना चाहिए। इसलिए वो मना नहीं कर पाई।
आपको बता दें कि सिमाला पूर्व आईएएस अधिकारी और भिंड से सांसद डॉ। भागीरथ प्रसाद और साहित्यकार मेहरुन्निसा परवेज की बेटी हैं।
IPS बनने के बाद भी उनके अंदर एक कलाकार जिंदा था, इसलिए उन्होंने डायरेक्टर जगम इमाम की फिल्म 'अलिफ' में रोल किया। फिल्म का विश्व प्रीमियर नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था और फरवरी 2017 में रिलीज़ हुई थी।
वह रतलाम की सीएसपी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र डिंडोरी समेत कई जिलों में एसपी रह चुकी हैं। इंदौर में सीएसपी विजय नगर और एएसपी ईस्ट भी रह चुके हैं।