home page

IAS of Rajasthan: देशभर में चर्चित राजस्थान की ये तीन महिला में IAS अफसर, जाने इनकी कहानी

 | 
देशभर में चर्चित राजस्थान की ये तीन महिला में IAS अफसर, जाने इनकी कहानी 

IAS of Rajasthan: आपने अक्सर राजस्थान कैडर से महिला IAS अधिकारी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) का नाम सुना होगा, जो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको राजस्थान की ऐसी IAS अधिकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

जो अपने काम के साथ-साथ खूबसूरती के मामले में भी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। 

ewrwer

टीना डाबी  (IAS Tina Dabi)

दरअसल, IAS अधकारीटीना डाबी राजस्थान की ही नहीं। बल्कि, भारत के फेमस IAS अधिकारियों में से एक है। वो अक्सर चर्चा में रहती हैं। सबसे पहले टीना डाबी तब चर्चा में आई थी, जब उन्होंने साल 2015 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी को क्रैक कर लिया था।

उस समय उनकी उम्र महज 22 साल थी। वह कम उम्र में ही IAS अधिकारी बन गई थी। तब से लेकर आज तक टीना डाबी चर्चा में रहती हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में टीना डाबी राजस्थान सरकार में रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त पद पर कार्यरत हैं। 

sdfsdfs

परी बिश्नोई (IAS Pari Bishnoi)

राजस्थान की चर्चित और खूबसूरत महिला IAS अधिकारियों में से एक परी बिश्नोई (Pari Bishnoi)  भी हैं। उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल की थी। वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में आई थीं। परी बिश्नोई अपने काम के साथ-साथ खूबसूरती के मामले में भी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।

वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर राजस्थानी कपड़ों में अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं। इन दिनों Pari Bishnoi सिक्किम में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं। वह अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं। 

xcvxvc

रिया डाबी (IAS Riya Dabi)

बता दें कि IAS रिया डाबी टीना डाबी की छोटी बहन हैं। वह अपनी बड़ी बहन से प्रेरणा लेकर IAS अधिकारी बनी हैं। उन्होंने साल 2020 में एआईआर 15वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।

अपनी बहन टीना की तरह रिया डाबी भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके भी सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। रिया डाबी एक अच्छी अधिकारी होने के साथ-साथ एक खूबसूरत महिला भी हैं। 


Beautiful IAS of Rajasthan,Social Media,Success Story,  Beautiful IAS of Rajasthan, Beauty with brain, education news in hindi, IAS, Ias Success Story, most beautiful IAS officer, Shiksha Samachar, upsc success story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web