Holidays: 10 दिसंबर को स्कूल समेत सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जाने इसकी वजह ?

Holiday: ठंड के साथ ही दिसंबर महीने की शुरूआत हो गई है। ठंड के आने के बाद इस मौसम में बच्चों-बड़ों सभी को छुट्टी का इंतजार रहता है। आइए जानते है इसी बीच बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने 10 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, इसके मद्देनजर कलेक्टर ने 1 नवंबर 2024 दिपावली के दूसरे दिन (गोवर्धन पूजा) को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए 10 दिसंबर 2024 शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के दिन जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस आदेश के तहत स्कूल समेत सभी सरकारी दफ्तर और संस्थाएं बंद रहेगी।
इस वजह से
ये निर्णय छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास और शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है।
शहीद वीर नारायण सिंह
छत्तीसगढ़ में 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस दिन रायपुर के जय स्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह को फांसी पर लटका दिया गया था। शहीद वीर नारायण सिंह को छत्तीसगढ़ के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा मिला हुआ है।