home page

Railway Schedule : हिसार पुणे हिसार स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, देखें पूरा टाइम टेबल

 | 
Railway Schedule : हिसार पुणे हिसार स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, देखें पूरा टाइम टेबल 
Railway Schedule : रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों को ध्यान मेे रखते हुए यात्री की सुविधा के लिए हिसार-पुणे-हिसार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04723, हिसार-पुणे स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.11.24 (01 ट्रिप) हिसार से रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 11.30 बजे पुणे पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 04724, पुणे-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.11.24 को (01 ट्रिप) पुणे से सोमवार को 14.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.35 बजे आगमन व 14.45 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे हिसार पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी,नगदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत व लोणावला स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड व 01 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 20  डब्बे  होंगे।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web