Hindi bijli Bill: हरियाणा में बिजली बिल को लेकर बड़ा फैसला

Hindi bijli Bill: हरियाणा में अब हिंदी में भी मिलेंगे बिजली के बिल, सिर्फ 3 दिन में मिल जाएगा नया कनेक्शन

 

Hindi bijli Bill: हरियाणा (Haryana News) में अंग्रेजी बिजली बिल को लेकर हो रही शिकायतों के बाद अब हिंदी में भी बिजली बिल जारी करने का फैसला लिया गया है। पहले सिर्फ अंग्रेजी में बिल जारी किया जाता था जिसको समझने में लोगों को मुुश्किलों को सामना करना पड़ता था। इसके अलावा अब बड़े शहरों में केवल तीन दिन में नया कनेक्शन भी मिल जाएगा

हरियाणा में बिजली बिल अंग्रेजी में आता था जिसको लेकर लोगों की अक्सर शिकायतें रहती थी कि उन्होंने बिल को समझने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है

हालांकि, प्रदेश में बिजली के बिल अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी दिए जाएंगे। इससे आमजन की बिजली बिल नहीं समझ पाने की शिकायतें दूर होंगी

Hindi bijli Bill: नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान

इतना ही नहीं, नया बिजली कनेक्शन लेना है तो बड़े शहरों में आवेदन के तीन दिन के अंदर कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। छोटे शहरों में सात दिन और गांवों में आवेदन के 15 दिन में नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा

हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने नियमों में संशोधन करते हुए इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। नए बिजली कनेक्शन या पुराने कनेक्शन में बदलाव के लिए वेब पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

Hindi bijli Bill: बिजली कर्मचारी 7 दिन में करेंगे आवेदक के परिसर का दौरा

जहां नए कनेक्शन जारी करने/मौजूदा कनेक्शन में संशोधन के लिए मुख्य लाइन में विस्तार या नए सबस्टेशन की जरूरत है तो बिजली विभाग के कर्मचारी सात दिन में आवेदक के परिसर का दौरा करेंगे।

एलटी कनेक्शन के मामले में सात दिन, 11 केवी के लिए 12 दिन, 33 केवी के लिए 15 दिन और इससे ऊपर के ट्रासंमिशन सिस्टम के लिए 25 दिन में डिमांड नोटिस जारी कर दिया जाएगा।

डिमांड नोटिस के अनुपालन और फीस जमा कराने के बाद एलटी कनेक्शन के मामले में 20 दिन, 11 केवी के लिए 52 दिन, 33 केवी के लिए 68 दिन और इससे ऊपर के ट्रासंमिशन सिस्टम के लिए 142 दिन में बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अगर इसमें देरी होती है तो बिजली निगमों को कारण बताते हुए एचईआरसी को सूचित करना होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button