Himani Narwal Murder Case: हरियाणा में कांग्रेस नेत्री हिमानी हत्याकांड से उठा पर्दा! इस वजह से हुई थी हत्या

खबरों की मानें, तो युवक की पहचान सचिन के रूप में हुई है। वह बहादुरगढ़ का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने हिमानी की हत्या उसके घर में ही की थी। इसके बाद उसके शव को सूटकेस में डालकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया गया था।
हिमानी नरवाल की लाश जिस सूटकेस में मिली थी, वो सूटकेस भी हिमानी के घर का ही था। वहीं हत्यारा हिमानी का जानने वाला ही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। वहीं CIA 2 की टीम ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था आरोपी
खबरों की मानें, तो आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। उसने कहा कि हिमानी उससे लाखों रुपये भी ऐंठ चुकी थी। वहीं पुलिस का दावा है कि पूरे मामले में जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।