हरियाणा में 20 विधानसभा सीटों पर फिर चुनाव की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, जानें क्या है वजह ?
Oct 16, 2024, 21:35 IST
|
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 20 सीटों पर वोटिंग में गड़बड़ी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसमें कहा गया है कि चुनाव के दौरान EVM में छेड़छाड़ हुई है। ऐसे में इसकी जांच के आदेश चुनाव आयोग को दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में ये भी कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से की थी, लेकिन उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। याचिकाकर्ता ने उन सभी 20 विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में EVM में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस भी सवाल उठा चुकी है। हालांकि, भारतीय चुनाव आयोग के चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार स्पष्ट कर चुके हैं कि ईवीएम बिल्कुल सुरक्षित हैं। उनसे जो नतीजे आए है, एकदम सही हैं। ऐसे में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश ही नहीं है।