Haryana Traffic Advisory: सीएम के शपथ ग्रहण के चलते पंचकूला में आज ये प्रमुख सड़कें रहेंगी बंद, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Oct 17, 2024, 07:07 IST
| 
Haryana Traffic Advisory: हरियाणा में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसके चलते पंचकुला के सेक्टर 5 में शालीमार ग्राउंड में कार्यक्रम रखा गया है। ऐसे में कई प्रमुख सड़कों को बंद रहेगी। जिसके चलते एक यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। पुलिस का कहना है कि सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रमुख मार्गों पर प्रवेश छह घंटे के लिए बैन रहेगा। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, बेला विस्टा चौक से हैफेड चौक, सेक्टर 4/5 लाइट पॉइंट से तवा चौक, और सेक्टर 9/10 ट्रैफिक लाइट से सेक्टर 8/9 ट्रैफिक लाइट तक का मार्ग आम जनता के लिए बंद रहेगा। वहीं सेक्टर 6 चौराहे के आसपास भी वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। वहीं वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, विधायकों, सांसदों और आमंत्रित अतिथियों को कार्यक्रम स्थल में सुचारू प्रवेश के लिए पुलिस के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। पंचकुला के उपायुक्त यश गर्ग ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बाजार खुले रहेंगे और लोगों की किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि सेक्टर 5 के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में लगभग 500 वीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मोहन यादव और उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी समेत 18 मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे।