home page

Haryana : हरियाणा में तीन यूट्यूबर्स ने की ब्लैकमेलिंग, काम बंद कराने की दी धमकी, केस हुआ दर्ज

 | 
हरियाणा में तीन यूट्यूबर्स ने की ब्लैकमेलिंग, काम बंद कराने की दी धमकी, केस हुआ दर्ज 

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तीन यूट्यूबर्स पर ब्लैकमेलिंग केस पुलिस द्वरा दर्ज किया गया है। आइए जानते है इस पूरे मामले की जानकारी विस्तार से...पानीपत जिले में तीन यूट्यूबरों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, सरकारी काम में बाधा डालने और वसूली करने की आरोप में केस दर्ज किया गया है। 

इस पूरे मामले के बारे में इस बात का आरोप है कि आरोपियों ने पैसे की डिमांड पूरी न करने पर ठेकेदार के मुंशी को धमकी देकर अमृत सरोवर योजना के तहत चलने वाले काम को बंद करा दिया।

 मुंशी से मांगे रुपए

मिली जानकारी के अनुसार बापौली की महिला सरपंच डिम्पल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदाई का टेंडर हो रखा है। तालाब ओवरफ्लो होने की वजह से गांव की गलियों में जल जमाव हो जाता है। ऐसे में आने जाने में लोगों को परेशानी होती है। पंचायत के द्वारा ठेकेदार को बोलकर गुरुवार को नाले से पानी निकलवाया जा रहा था।

दोपहर करीब 12 बजे तीन लोग ठेकेदार के मुंशी के पास पहुंचे और 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने पैसे न देने पर धमकी देते हुए काम को बंद करा दिया। आरोपियों ने अपने नाम बलराज बापौली, उमेश त्यागी सनौली और नरेंद्र जांगड़ा है। महिला सरपंच ने पुलिस से तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ बीएनस की धारा 221, 308(2), 351(2), 3(5) के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web