home page

Haryana : हरियाणा में सरपंच ने बना दी तालाब की जगह चौपाल, DC ने किया सस्पेंड, जाने वजह ?

 | 
हरियाणा में सरपंच ने बना दी तालाब की जगह चौपाल, DC ने किया सस्पेंड, जाने वजह ?

Haryana News : हरियाणा से बड़ी खबर है, जिला जींद के जुलाना क्षेत्र के गांव करसोला में एक सरपंच को DC ने सस्पेंड कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ये मामला ये है की तालाब की जमीन पर चौपाल बनाने पर सरपंच को सस्पेंड किया गया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए है।

इस मामले में करसोला गांव के रहने वाले सुमित कुमार ने शिकायत दी थी। उसने बताया कि गांव के सरपंच ने तालाब की जमीन पर चौपाल बना दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सरपंच द्वारा 200 वर्ग गज में चौपाल का निर्माण करवाया गया है।

तालाब की जमीन पर चौपाल बनाने का लगा आरोप

जानकारी के अनुसार सरपंच महेंद्र लाठर ने जिस किला नंबर पर ई टेंडरिंग के तहत चौपाल बनाई वह जमीन तालाब की है। नियम के मुताबिक तालाब की जमीन पर कोई भी अन्य कार्य नही किया जा सकता।

सरपंच को किया सस्पेंड

इस मामले में बीते 21 अक्टूबर को करसोला गांव के सरपंच महेंद्र लाठर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। साथ ही इसकी जांच के लिए कमेटी नियुक्त की गई। इसके बाद रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर उपायुक्त ने आज सरपंच महेंद्र लाठर को सस्पेंड किया है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web