Haryana News: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली
Haryana News: हरियाणा के हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी और दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया और अस्पताल में भर्ती करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार हांसी में हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर देर रात करीब 1:30 बजे पुलिस की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी अमन उर्फ अजय और उसके साथी राहुल पेटवाड़ के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बीते 4 जनवरी की रात को पैसे के लेनदेन के मामले को लेकर भैणी अमीरपुर में साहिल नाम के युवक की हत्या की थी।जिसके बाद पुलिस को आरोपियों की तलाश में थी। इसी बीच बीते शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को काबू किया। साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।