Haryana News: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन पर हुई AICC की मीटिंग में बाजे जुत
Haryana News: दिल्ली में हुई कांग्रेस की CWC की मीटिंग में गजब जूत बाज ग्या।
Haryana News: मीटिंग में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण पर अहम चर्चा चल रही थी।
Haryana News: इस बैठक में मौजूद नेताओं की मानें तो राहुल गांधी और भूपेन्द्र हुड्डा के बीच आम आदमी पार्टी से गठबंधन के मसले पर जोरदार जूत बाज ग्या। असल में मीटिंग में भूपेन्द्र हुड्डा- उदयभान हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने पर अड़े हुए थे, तभी राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल इंडिया गठबंधन धर्म का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने पर जोर देने लगे।
आम आदमी पार्टी -कांग्रेस-समाजवादी पार्टी पर हुड्डा पिता-पुत्र भड़क गए और भूपेन्द्र हुड्डा की राहुल गांधी से तीखी बहस हो गई। गुस्से में लाल-पीले हुड्डा पिता पुत्र और चौधरी उदयभान तुरंत ही मीटिंग छोड़कर चले गए।
इसके बाद दीपक बाबरिया ने मीटिंग की कमान संभाली और भूपेन्द्र हुड्डा की मांगों को खारिज करते हुए, आप नेता राघव चड्ढा को मीटिंग में बुलाया गया।
आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव वाले फार्मूले के हिसाब से सीट बांटने पर अड़ी रही, जबकि कांग्रेस का अंतिम निर्णय इस बात पर हुआ कि गठबंधन का नैतिक धर्म निभाते हुए, 6 सीटें आप को और 1 सीट समाजवादी पार्टी को दे दी जाए।
Haryana News: काँग्रेस के इस रणनीति के पीछे राहुल गांधी का दिमाग माना जा रहा है। उन्होंने आने वाले दिल्ली चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।
ताकि हरियाणा में आप को एक सीट देकर, दिल्ली में भी गठबंधन करते हुए चुनाव में बेहतर स्थिति में आ सकें। इस पूरे मसले से पार्टी के भीतर भूपेन्द्र हुड्डा की बहुत मिट्टीपलीत हुई है।
कांग्रेस आलाकमान ने हुड्डा को चारों खाने चित्त कर दिया। डैमेज कंट्रोल करने के लिए सोनिया गांधी ने भूपेन्द्र हुड्डा को फोन भी किया, लेकिन हुड्डा ने फोन नहीं उठाया। केन्द्रीय नेतृत्व से नाराज चल रहे हुड्डा अभी भी आम आदमी पार्टी से गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।