Haryana News: जिले के एक सरकारी स्कूल से चार छात्र लापता, अध्यापको ने बीड़ी पीते पकड़ा था
Haryana News: हिसार के टोकस पातन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से कक्षा छठी एवं आठवीं के चार छात्र अचानक लापता हो गए।
Haryana News: चारों छात्रों को सी सी टी वी कैमरे में देखा गया है जिसमें वह चारों इकट्ठे कहीं जाते दिख रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में अध्यापकों ने बच्चों को बीड़ी पीते हुए देख लिया था।
जिसके बाद उनके माता पिता को बुलाकर छात्रों को डांट दिया था। लेकिन स्कूल में लंच होने के दौरान चारों बच्चे स्कूल से चले गए। लेकिन घर नही पहुंचे।
फिलहाल चारों बच्चे के परिजन उनकी तलाश कर रहे हैं। स्कूल स्टाफ ने स्कूल में चारों बच्चों को धूम्रपान करते हुए देख लिया था। जिसके बाद चारों बच्चों के परिजनों को सूचना देकर स्कूल में बुलाया गया।
इस दौरान एक बच्चे को छोड़कर बाकी सब बच्चों के माता-पिता विद्यालय में आए और बच्चों को समझाकर वापस घर चले गए।इसके बाद जब लंच हुआ तो चारों बच्चे खाना खाने के बाद विद्यालय से फरार हो गए। (Haryana News)
विद्यालय के स्टाफ तथा बड़ी कक्षाओं के छात्रों द्वारा आस-पास ने गांव में काफी तलाश की लेकिन वह नही मिले। वही मामले की सूचना आजाद नगर थाना पुलिस को दी गई है।
वही परिजनों व ग्रामीणों ने हिसार में बस स्टैण्ड, पार्कों एवं रेलवे स्टेशन पर भी ढूंढा पर वहा भी नहीं मिले ।