Haryana News: जागो सैनी जी, कहीं देर ना हो जाए, प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करो
Haryana News: पत्रकार टकटकी लगाए बैठे हैं..
ऐलनाबाद 13 अगस्त( रमेश भार्गव )
Haryana News: हरियाणा गवर्नमेंट पेंशन पत्रकार संघ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चेताते हुए कहा है कि जल्दी ही जाग जाओ कहीं देर ना हो जाए, तथा हरियाणा के पत्रकारों की मांगों की ओर भी ध्यान देते हुए उन्हें शीघ्रता से लागू करने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाते हुए प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करेंl
आज यहां जारी की गई एक विज्ञप्ति में हरियाणा गवर्नमेंट पेंशन पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीके दिवाकर व वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर एमपी भार्गव ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के 4 जुलाई के सिरसा प्रवास के दौरान उन्हें संगठन की ओर अपने सहयोगी के साथ बीके दिवाकर द्वारा पत्रकारों की मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन दिया गया थाl
जिसमें प्रदेश के पेंशनर पत्रकारों की पेंशन वृद्धि किए जाने तथा सभी पत्रकारों के लिए आयुष्मान योजना लागू किए जाने के अलावा अन्य मांगों को सम्मिलित किया गया थाl
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें शीघ्रता से लागू करवाने का आश्वासन दिया थाl
Haryana News: परंतु न जाने किस कारण से अभी तक इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गयाl
जबकि प्रदेश के अन्य सभी वर्गों के लिए नायब सिंह सैनी द्वारा खजाने का मुंह खोल दिया गया है l
श्री बीके दिवाकर ने कहा कि नवंबर 2017 में लागू की गई हरियाणा के पत्रकारों की पेंशन नीति में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर खट्टर द्वारा हर साल ₹5000 वृद्धि किए जाने का आश्वासन दिया गया थाl
Haryana News: परंतु यह वृद्धि केवल नवंबर 2023 में ही की गई थीl
तथा उस समय जारी किए गए नोटिफिकेशन में तरक हीन दो धाराओं को इस नोटिफिकेशन से हटा दिए जाने को ही सरकार पत्रकारों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही हैl
जबकि बहुत बड़ी उपलब्धि तो पत्रकारों के लिए आयुष्मान योजना यानी निशुल्क उपचार नीति तथा पेंशन वृद्धि को लागू किया जाना ही हैl
श्री बीके दिवाकर ने कहा कि यदि हर साल ₹5000 पेंशन वृद्धि की जाती तो अब तक ₹35000 की पेंशन में बढ़ोतरी हो चुकी होतीl
Haryana News: परंतु यह बढ़ोतरी केवल मात्र एक बार ही की गई हैl
इसीलिए महंगाई को मध्य नजर रखते हुए जिस प्रकार से कर्मचारियों को हर वर्ष दो बार महंगाई भत्ते की किस्त दी जाती है ,इस प्रकार से पत्रकारों को भी पेंशन बढ़ोतरी के साथ यह सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए l
क्योंकि यह महंगाई पत्रकारों के लिए भी वैसे ही बढ़ती है, जैसे कर्मचारियों के लिए बढ़ रही हैl
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा में विधानसभा के चुनाव नजदीक है, इसीलिए शीघ्रता से पत्रकारों की मांगों की ओर ध्यान करते इन्हें लागू करवाऐl
कहीं ऐसा ना हो कि यह चुनावी आचार संहिता लग जाए और मांगे लागु ना हो पाए
श्री बीके दिवाकर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों के लिए खजाने का मुंह खोल दिया गया हैl तो वह पत्रकारों की पेंशन वृद्धि के लिए संकोच क्यों कर रहे हैंl
इस और भी अति शीघ्ररता से ध्यान देंl
तथा अन्य मांगों को भी तुरंत स्वीकार करेंl
जो कि प्रदेश के विभिन्न पत्रकार संगठन सरकार को मांग पत्रों के माध्यम से अवगत करा चुके हैंl
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह पत्रकारों की मांगों की ओर तत्कालीन प्रभाव से ध्यान देकर इन्हें लागू करवाऐ क्योंकि पत्रकार भी उनकी ओर टकटकी लगाए बैठे हैंl
कहीं ऐसा ना हो कि बाद में चिंतन के अलावा कुछ शेष ना रहेl
श्री बीके दिवाकर ने सभी पत्रकार संगठनों के पदाधिकारीयो से आग्रह किया कि वह एक जुट होकर एक मंच पर आकर पत्रकारों के कल्याण के लिए संयुक्त रूप से कार्य करेंl