Haryana News: युवाओं को गुमराह न कर एचएकेआरएन को भंग करते हुए सरकारी पे स्केल पर पक्की नौकरी दे सरकार: कुमारी सैलजा
Haryana News: कांग्रेस की सरकार आने पर HKRN को भंगकर युवाओं को दी जांएगी पक्की नौकरी
Haryana News: विधानसभा चुनाव को देखते हुए जुमलेबाजी सरकार ने युवाओं में छोड़ा एक ओर जुमला,
Haryana News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जुमलेबाज सरकार के पास जनता को देने के लिए झूठे आश्वासन, झूठी घोषणाओं के सिवाय कुछ भी नहीं हैं, विधानसभा चुनाव आते देख अपने तरकश में जितने भी झूठे बाण है सब छोड़े जा रहे है, सरकार जनता को गुमराह नहीं कर सकती, जागरूक जनता ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में ट्रेलर दिखा दिया है।
कच्चे कर्मचारियों को 58 साल तक नौकरी की सुरक्षा की गारंटी देकर फिर गुमराह कर रही है, अच्छा होता कि सरकार एचकेआरएन को भंग करते हुए कर्मचारियों को जो जहां जिस पद पर है, पक्का करते हुए सरकारी पे स्केल लागू करती, इसमें सरकार ने दोहरी चाल चली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर एचकेआरएन को भंगकर युवाओं का पक्की नौकरी दी जांएगी।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि जब से नए मुख्यमंत्री ने कुर्सी संभाली है वे नित नई घोषणाएं करते जा रहे है, पूर्व में सीएम द्वारा की गई घोषणाओं पर सरकार ने कितना अमल किया इस पर भी श्वेत पत्र जारी किया जाए ताकि पता चल सके की सरकार घोषणाओं को किस प्रकार पूरा करती है।
भाजपा की पहचान आज झूठी घोषणाएं करने वाली सरकार के रूप में की जाती है तो कुछ इसे जुमलेबाज सरकार भी कहने लगे है। उन्होंने कहा कि कल सीएम ने एक ओर नहीं घोषणा करते हुए कच्चे कर्मचारियों को 58 साल तक नौकरी की सुरक्षा की गारंटी दी है।
सरकार फिर युवाओं और कर्मचारियों को गुमराह कर रही है, अच्छा होता कि सरकार HKRN को भंग करते हुए कर्मचारियों को जो जहां जिस पद पर है, पक्का करते हुए सरकारी पे स्केल लागू करती, इसमें सरकार दोहरी चाल चली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर HKRN को भंगकर युवाओं का पक्की नौकरी दी जांएगी। सरकार को कर्मचारियों को समान दृष्टि से देखना चाहिए, सरकार ने जो घोषणा की है उसमें पुराने कर्मचारियों को ज्यादा तवज्जो की गई है,
सरकार ने इसके लिए भी लेबल तय किए है कि पांच साल की सर्विस वाले को पांच प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय, आठ साल सर्विस वाले को आठ प्रतिशत और दस साल वाले को 10 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। पांच साल से कम सर्विस वालों को इस लाभ से क्यों वंचित रखा गया है। दूसरी सरकार ने इस लाभ से एनएचएम कर्मचारियों को दूर रखा है ऐसे में उनका क्या कसूर है वे भी मांगों को लेकर आंदोलनरत है।
उनकी भी सुनवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए सभी कर्मचारी एक समान है तो उनके साथ व्यवहार भी समान रूप से होना चाहिए, समान काम समान वेतन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक ही काम के दो अलग अलग वेतन निर्धारित करना कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी है।
Haryana News: हरियाणा के लाल ने एक बार फिर से कर दिया कमाल
कुमारी सैलजा ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने लगातार अपने दूसरे ओलंपिक में देश के लिए सिल्वर मेडल अर्जित किया है,ऐसा कर हरियाणा के लाल ने एक बार फिर से कर कमाल कर दिया है। नीरज की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर देश को गर्व है, आज के? युवाओं के लिए आप प्रेरणास्रोत हो, बहुत -बहुत बधाई सभी देशवासियों को।
कुमारी सैलजा 11 अगस्त दिन रविवार सुबह 10 बजे नारनौंद हिसार की अनाजमंडी में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। वे कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत करवाएंगी। भाजपा सरकार किस प्रकार जनता को गुमराह कर रही है इससे पर्दा हटाया जाएगा।