Haryana News: आखिर ऊंट किस तरफ बैठेगा.. रेवाड़ी के तीन दिग्गजों ने नहीं खोले अभी तक पत्ते
रेवाड़ी (सुरेंद्र गौड़ )
Haryana News: तीनों जनाधार वाले खिलाड़ी
Haryana News: भाजपा ने 3 सितंबर कोप्रदेश की 67 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। अगर रेवाड़ी विधानसभा की बात करें तो इस बार कोसली के विधायक रहे लक्ष्मण सिंह यादव को कोसली से शिफ्ट कर रेवाड़ी विधानसभा से टिकट दी गई है।
टिकट की घोषणा से पूर्व रेवाड़ी विधानसभा में दावेदारों की संख्या काफी अधिक थी। टिकट की घोषणा के बाद प्रदेश के साथ-साथ रेवाड़ी में भी असंतोष भी देखने को मिला।
Haryana News: रेवाड़ी विधानसभा में पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव व प्रशांत यादव उर्फ सनी को जनाधार वाला नेता माना जाता है।
- कल सतीश यादव प्रशांत यादव खोलेंगे अपने पत्ते-
- बेचैनी बढ़ा रही है कापड़ीवास की चुप्पी –
- तीनों का शानदार है चुनावी रिकॉर्ड-
- लक्ष्मण की जीत हार में होगा तीनों का अहम रोल –
- क्या कापड़ीवास निभाएंगे अपना वचन?
अगर बात करें वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव की तो रणधीर सिंह कापड़ीवास ने टिकट कटने के बाद बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रहते हुए उन्हें 36 हजार 778 मत प्राप्त हुए।
वही प्रशांत उर्फ़ सनी यादव ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा और चौथे स्थान पर रहकर 22 हजार 104 मत प्राप्त किये। वर्ष 2014 के चुनाव में रणधीर सिंह कापड़ीवास ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और विजय हासिल करते हुए 81हजार 103 मत हासिल किये।
सतीश यादव ने ईनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्होंने दूसरे स्थान पर रहकर 35 हजार 637 वोट हासिल किया। वर्ष 2009 के चुनाव की बात करें तो सतीश यादव ने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहकर उन्होंने 35 हजार 269 वोट प्राप्त किया।
इस चुनाव में रणधीर सिंह कपड़ीवास ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रहकर 24 हजार 396 मत प्राप्त किया। वर्ष 2005 के चुनाव में रणधीर सिंह कापड़ीवास ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहते हुए 36हजार 145 मत प्राप्त किया। वर्ष 2000 के चुनाव में
रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बटर निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्होंने 20 हजार 016 मत हासिल किया। वर्ष 1996 में भी रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए दूसरे स्थान पर रहकर 20 हजार 332 वोट हासिल किया।
अब तीनों का चुनावी रिकार्ड बताता है कि तीनों किसी को हराने व जीताने का मादा रखते हैं। अब तीनों ही नेता भाजपा में शामिल है और तीनों को ही टिकट से वंचित कर दिया गया।
जनाधार वाले तीनों नेताओं ने टिकट कटने के बाद अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सतीश यादव व प्रशांत यादव ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं कों बुलाया है। कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद ही दोनों नेता अपने पत्ते खोलेंगे। रणधीर सिंह कापड़ीवास अभी चुप्पी साधे हुए हैं।
सूत्रों की माने तो बीते दिन उन्हें दिल्ली बुलाया गया था। दिल्ली में उनके शीर्ष नेताओं से क्या बात हुई अभी तक इसका खुलासा भी उन्होंने नहीं किया है।
हालांकि टिकट वितरण से पूर्व कापड़ीवास यह कह चुके हैं कि अगर पार्टी किसी कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतारती है तो वह उसका समर्थन करेंगे। भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मण यादव पार्टी व संगठन से जुड़े हुए नेता है। जनाधार वाले तीनों नेताओं का निर्णय लक्ष्मण सिंह यादव की जीत हार का फैसला करेगा।
रविवार का दिन अहम
प्रदेश में बीजेपी की टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए ज्यादातर नेताओं ने कल यानी रविवार को बड़ी बैठकें बुलाई हैं। इन बैठकों के बाद ही तय होगा कि वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे या फिर पार्टी में ही रहकर बगावत करेंगे।
सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन, रेवाड़ी के कोसली में पूर्व मंत्री बिक्रम ठेकेदार, रेवाड़ी सीट पर दावेदारी जताने वाले पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने कार्यकर्ताओं की बड़ी मीटिंग बुलाई है। इसी तरह सन्नी यादव ने अपने पैतृक गांव बुढ़पुर में पंचायत करने का निर्णय लिया है।