Haryana News: जिला परिषद चेयरमैन ने छोड़ी BJP
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में किरण चौधरी के बीजेपी ज्वाइन करने से पार्टी भिवानी में अपने आप को मजबूत समझ रही थी, लेकिन अब उसी भिवानी की जिला परिषद चेयरमैन अनीता मलिक ने BJP को अलविदा कह दिया है.
Haryana News: हालांकि, अब वो किस राजनीतिक दल में शामिल होंगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है. राजनीतिक नजरिए से देखा जाए तो अनीता मलिक का पार्टी छोड़कर जाना किरण चौधरी और बीजेपी के लिए 440 वोल्टेज के झटके से कम नहीं होगा. लोकसभा चुनावों में 5 सीटों पर हार का सामना करने वाली बीजेपी के लिए अब इस झटके से उभर पाना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मात्र 3 महीने का ही समय बचा है.
Haryana News: HPSC Result: यहा देखे हरियाणा DPO रिजल्ट लिस्ट Haryana New: Haryana Group D वालों मौज होगी इस दिन सैलरी.. देखे लिस्ट