Haryana : हाईकोर्ट ने लगाया HSSC पर बड़ा जुर्माना, जाने इसकी बड़ी वजह ?

कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार दो बच्चों की मां को 6 साल तक अनुचित तरीके से वंचित रखने पर कड़ा रुख अपनाते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है और साथ ही नियुक्ति का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आयोग इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाकर, हर तरह से उसके दावे को खारिज करने पर तुला हुआ है।
याचिकाकर्ता को छह वर्षों से इस अनावश्यक मुकदमे में घसीटा जा रहा है। दुर्भाग्य की बात है कि उसकी शिकायत का निवारण करने के बजाय, अब आयोग ने एक नई दलील पेश की है कि कट-ऑफ तिथि पर याचिकाकर्ता ओवरऐज थी।
आयोग ने शुरू में इस आधार पर उम्मीदवारी को खारिज कर दिया था कि वह ऊंचाई के मानदंड यानी 156 सेमी को पूरा नहीं कर रही है। हालांकि यह पाया गया कि ऊंचाई ठीक से नहीं मापी गई थी और असल में वह मानदंडों के अनुरूप थी। प्रतिवादियों का रवैया पूरी तरह से अवैध, मनमाना और भेदभावपूर्ण है।
आयोग को याचिकाकर्ता के दावे को अधिक आयु के आधार पर खारिज करने के बजाय, सक्षम प्राधिकारी होने के नाते सरकार के विचारार्थ भेजना चाहिए था। आयोग ने गरीब महिला जो एक्स सर्विसमैन SC श्रेणी से है उसको परेशान करने का दृढ़ निश्चय किया है।
हाईकोर्ट ने कहा कि याची पिछले छह वर्षों से दो नाबालिग बच्चों का पालन-पोषण करते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने को मजबूर रही। हाईकाेर्ट ने आयोग की उठाई गई आपत्ति पूरी तरह से तुच्छ और कानून में अक्षम्य है, इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।