Haryana : हरियाणा में बिजली कर्मचारियों की हुई मौज, दिवाली पर CM सैनी ने दिया ये बड़ा तोहफा
DHBVN की ओर से सभी ग्रुप-C व D के नियमित, अनुबंधित और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए लगे कर्मियों को दो हजार रुपये का टोकन दिया जाएगा।
पहले दिए जाएंगे 2 हजार
जो भी बिजली कर्मचारी ठेकेदार के माध्यम से DC रेट पर लगे हुए कर्मियों को भी टोकन उपहार दिया जाएगा। दीपावाली तक हर हाल में सभी बिजली कर्मचारियों के खाते में टोकन उपहार की राशि भेजने के निर्देश दिए गए हैं। टोकन उपहार का भुगतान ग्रुप हेड श्रेणी से किया जाएगा।
वित्त विभाग की ओर से बिजली निगमों को निर्देश मेनम कहा गया है की अनुबंधित, HKRN और DC रेट पर कार्यरत कर्मियों को दीपावाली से पहले 29 अक्टूबर तक वेतन देना है और नियमित कर्मियों का वेतन 30 अक्टूबर तक देना है।
अक्टूबर महीने के अंत में दीपावाली और पहली नवंबर को हरियाणा दिवस, दो नवंबर को शनिवार व तीन नवंबर को रविवार होने के चलते वित्त विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है। वहीं, बिजली निगमों की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी कर्मी की हाजिरी में कोई त्रुटि है, तो उसे नवंबर माह में समायोजित किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
दीपावली को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से हैं। एक तरफ जहां किसी भी दुर्घटना से रोकने की लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त किया हैं।दीपावली के दिन सरकारी अस्पताल में छुट्टी रहेगी लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलती रहेंगी।
इमरजेंसी में कम से कम दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त दीपावली पर दीपक की आग और पटाखों से घायल होने वाले लोगों के लिए सभी राजकीय स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाइयों की खेप भी पहुंचा दी गई है। इतना ही नहीं, दीपावली के अवसर पर एम्बुलेंस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।