Haryana : किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट, बिना परमीशन नहीं कर पाएंगे एंट्री

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है, सरकार किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। 6 दिसंबर को किसान पंजाब से पैदल दिल्ली कूच करेंगे। जिसकों लेकर सरकार अलर्ट है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक किसानों को हरियाणा में एंट्री तभी मिलेगी जब वे दिल्ली कूच की परमिशन दिखाएंगे। साथ ही ये भी बताना होना कि वे दिल्ली में कहां धरना देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, किसानों को यह भी लिखित में देना होगा कि वे रात्रि पड़ाव के दौरान पक्का धरना नहीं लगाएंगे। इन सब बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए सरकार जल्द शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ मीटिंग करेगी। जल्द किसानों को बातचीत के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इन सभी चीजों पर किसानों और प्रशासन की सहमति बनी तो उन्हें दिल्ली जाने के लिए हरियाणा के रास्तों का प्रयोग करने दिया जाएगा।
ट्रैक्टर की एंट्री बैन
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा-पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। बॉर्डरों पर 24 घंटे नजर रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पंजाब की ओर से आने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग की जाए। साथ ही ट्रैक्टर की एंट्री को पूरी तरह से बैन रखा जाए।
अंबाला सहित जीटी रोड पर पड़ने वाले जिले और दिल्ली से लगते जिलों की पुलिस को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।
रूट डायवर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के एक्सप्रेस-वे समेत दिल्ली जाने वाले बॉर्डरों पर चेकिंग के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है।
यातायात पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।