home page

Haryana Govt Jobs: हरियाणा में ग्रुप सी और डी में कितने परिवारों की लगी डबल जॉब, HSSC चेयरमैन ने दिये आकंड़े

 | 
Haryana Govt Jobs: हरियाणा में ग्रुप सी और डी में कितने परिवारों की लगी डबल जॉब, HSSC चेयरमैन ने दिये आकंड़े

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह आज प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होनें ग्रुप सी और डी में जिन परिवारों की डबल जॉब लगी है, उसकी जानकारी दी। 

HSSC के चैयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि 24 हजार की हाल ही में हुई भर्ती में ग्रुप -C में 396 परिवारों को डबल जॉब मिली है। इसी तरीके से इस भर्ती ग्रुप D में 5 परिवारों को डबल जॉब मिली है यानि 401 परिवारों को ग्रुप -C& D में डबल जॉब मिली है। 

उन्होनें कहा सरकार से बात कर भविष्य की योजना तय करेंगे। साथ ही जनवरी में हम ग्रीवेंस पोर्टल लॉन्च करेंगे। नए साल में शिकायतों के निस्तारण के लिए समाधान शिविर लगाए जाएंगे।

 
HSSC के चैयरमैन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि  "मेरी जॉइनिंग के बाद 56 दिनों में 36000 भर्तियां की है और पूरे साल 56830 नौकरियां दी गई है। उन्होनें कहा कि जल्द ही हम वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू करेंगे। सरकारी भर्तियों के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन होगा।

साथ ही उन्होनें JBT का रिजल्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि JBT का परिणाम भी जल्द घोषित होगा। जनवरी में TGT,  ग्रुप-D, FSL के रिजल्ट आएंगे।

उन्होनें कहा कि ग्रुप-C कॉमर्स का केस कोर्ट के अधीन है। गलत प्रश्न के एक भी मामले सामने नहीं आए। CET- 2025 का नोटिफिकेशन जनवरी में जारी होगा। इसके अलावा फायर ऑपरेटर भर्ती रिजल्ट जल्द निकल जाएगा। फायर ऑपरेटर भर्ती को लेकर कमेटी बनी है। कमेटी की रिपोर्ट आते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।


उन्होनें बताया कि 24000 में से 15000 अभ्यर्थियों को अच्छे नंबर मिले है। भर्ती में बाहरी अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम थी। ग्रुप - C में 137 प्रार्थी भारी राज्यों के पास हुए हैं। वहीं ग्रुप-D में 66 प्रार्थी बाहरी राज्यों के पास हुए हैं। बाहरी कैंडिडेट पर रोक नहीं लगाई गई। 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web