Haryana free Plat Yojana: आवास योजना लिस्ट जारी… आवदेक करे चेक
Haryana free Plat Yojana: नीचे देखे लिस्ट
Haryana free Plat Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-विस्तार (एमएमजीएवाई-ई) को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
यह महत्वाकांक्षी योजन मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का ही विस्तार रूप है और इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, विशेष रूप से भूमिहीन परिवारों को महाग्राम पंचायतों में 50 वर्ग गज और सामान्य पंचायतों में 100 वर्ग गज के आवासीय भूखंड उपलब्ध करवाना है. यानी कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को प्लाट उपलब्ध करवाए जाएंगे.
100 गज प्लॉट फॉर्म जिसे भी आवास योजना का फॉर्म भरवाना है वो पहले लिस्ट से अपने गांव का नाम देख ले
अगर आपके गांव का नाम है तो फॉर्म भरवाने के लिए अपने नजदीकी csc सेंटर पर पता करे।
आवश्यक दस्तावेज
फॅमिली ID